प्ले ऑफ द मैच बने दीपक चाहर, टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की

 शुभ्मन गिल और धवन की शानदार फिफ्टी, गेंदबाजी में कृष्णा, दीपक और अक्षय को 3-3 विकेट मिले

 टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिंबाब्वे को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिंबाब्वे को 40.3 ओवर ने 189 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल ने 3-3 विकेट लिए।



 इसके बाद ओपनर शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 के अर्धशतक ओं के दम पर 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा।

 धवन ने 38 और गिरने तीसरी हाफ सेंचुरी जमाई

 शिखर धवन ने वनडे करियर के 38 वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए वही शुभम गिल ने वनडे करियर की तीसरी 50 जमा है उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का  जमाया।

 प्रसिद्ध,अक्षर  और दीपक के सामने जिंबाब्वे ढेर

 भारत के लिए दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। जिंबाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रेडिश चकाब्वा ने बनाएं।  उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रैंड एवंस और रिचर्ड नगरावा भी जिंबाब्वे के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के लिए 65 गेंद में 70 रन जोड़े।


 6 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने थी


 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ बढ़ रही थी इसमें पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमो के बीच मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम दौरे पर बिना अपने सीनियर खिलाडी के लिए गई है। वही सीरीज शुरू होने की से कुछ ही दिन पहले बड़ा बदलाव करते हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका है। शुभम कीर और अपनी पारी से यह   दिखाएं अभी के युवा खिलाड़ी इस सीरीज में कमाल करने वाले हैं।



Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, वर्ल्ड कप टीम में भी शमी के खेलें जाने की उम्मीद कम