5 साल में होंगे 777 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच :-
30 साल बाद भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होंगे 5 टेस्ट, आईपीएल विंडो को भी मिला ग्रीन सिगनल
दुनियाभर में T20 लीग के बढ़ते दबदबे के बावजूद इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इन आईसीसी ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम एफटीपी जारी कर दिया है। इन 5 सालों में आईसीसी के 12 फूल मेंबर्स कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसमें 176 टेस्ट, 281 वनडे और 323 T20 इंटरनेशनल में शामिल है। 2019 2023 के पिछले एफटीपी के कुल 694 में शामिल थे। जारी इस बार 81 में ज्यादा होंगे। हर साल अप्रैल-मई में बीसीसीआई को आईपीएल का विंडो मिला है। इन दिनों इंटरनेशनल मैच ना के बराबर होंगे।
टीम इंडिया इस बीच 141 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें 42 वनडे 38 टेस्ट और 61 T-20 मुकाबले शामिल है।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब 5 टेस्ट
नए एफटीपी की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भेजो में इजाफा हुआ हैं।अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार में होगा जब आप बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ सालों से इस सीरीज में चार टेस्ट मैच की होते थे। 2023-2027 के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।
40 वनडे ज्यादा खेले जाएंगे
पिछले एफटीपी की तुलना में अगली बार 22 टेस्ट 40 वनडे 25 T20 मैच ज्यादा खेले जाएंगे। आईसीसी के इस कदम से यह बात भी निराधार साबित हो गई है कि वह वनडे क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रही है। कई एक्सपर्ट वनडे क्रिकेट की घटती संख्या पर चिंता जता रहे थे।
अगली दो WTC के फेस टू फेस भी जारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन WTC अगले दो राहुल में कौन सी टीम किस से मुकाबला करेगी यह जानकारी भी सामने आ गई है 2023 2025 WTC मैं टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी
त्रिकोणीय सीरीज की होगी वापसी
वाइट बॉल क्रिकेट बैट रिकॉर्डिंग सीरीज की वापसी हो रही है। फरवरी 2025 में पाकिस्तान की टीम अपनी मेजबानी में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे ट्रायल सीरीज खेलेगी। वहीं जुलाई 2025 में जिंबाब्वे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच के बारे में T20 सीरीज होगी। पाकिस्तान इसके बाद अक्टूबर-नवंबर 2026 में इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ अपने घर में त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगा।
आईसीसी इवेंट में पहले तय शेड्यूल पर होंगे
2023 से 2027 के बीच होने वाले आईसीसी के तमाम ग्लोबल इन वन पहले से तय शेड्यूल पर होंगे पूर्णिमा 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। 2024 में T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होंगे। 2025 में वनडे चैंपियन ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे पुणे और आप भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 T20 वर्ल्ड कप होस्ट करेंगे।
वर्ल्ड क्रिकेट के फिटनेस आइकन विराट कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है..Click, on link
https://youtube.com/shorts/wZtyWuWP3zI?feature=share
Comments
Post a Comment