मैदान पर लौटे सिक्सर किंग

 युवराज ने खूब लगाए चौके छक्के, वीडियो देखकर लारा धवन रह गए हक्के बक्के, बोले प्लान क्या हैं....

 टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में जो भी बड़े बड़े शॉट लगाते दिख रहे उनके रिवर्स स्पीप को देख देख कर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई। जब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े थे उनका यह रूप देख कर शिखर धवन और ब्रायान लारा भी चौक गए धवन ने कमैंट कर लिखा क्लास तो स्थाई होता हैं। वही लारा ने जानना चाहा कि आखिर प्लान क्या है किस लिए इतनी मेहनत हो रही है।

मैदान पर लौटे सिक्सर किंग 


वॉरियल इज बैक

 वीडियो में युवी ने कहा वॉरियर की वापसी हो गई हैं, वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा जो होने जा रहा है उनके लिए बहुत उत्साहित हूं बता दें कि लेजेंट्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है इसमें दुनिया भर के सन्यास ले चुके टिकट हिस्सा लेते हैं।

 इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली इंडिया महाराजास की कप्तानी करेंगे जबकि पूर्व इंग्लिश कप्तान ईयोन मोर्गन वर्ल्ड जायंट्स की मीडिआ चल रही हैं 

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, वर्ल्ड कप टीम में भी शमी के खेलें जाने की उम्मीद कम