भारत के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना पाकिस्तान के लिए मुश्किल

 वर्ल्ड कप में लगातार 12 मैचों में दी मात,घरेलू मैदान में 112 टेस्ट जीते


 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में लगभग 1 साल बाद भारत पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से हराने के बाद टीम इंडिया पाक टीम से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ऐसे हैं आइए आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट ने भारत के उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जीने तोडना पाकिस्तान के वस में नहीं है

1. T20 में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक टोटल

 टीम इंडिया के नाम T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है भारतीय टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 बार 200 या 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया है पाकिस्तान की टीम 10 मौके पर ही ऐसा कर पाई।





2. घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीते हैं

 टीम इंडिया ने अपने घर में 112 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर महज 60 मुकाबले ही जीत सका है। दोनों के बीच में 52 जीत का फैसला है। ऐसे में भारत की बराबरी करना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है इतना ही नहीं भारतीय टीम 2012-13 से घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में अजय रही है। आखिरी बार उसे इंग्लैंड में 2-1 से हराया था



3. आईसीसी के 50 ओवर  इवेंट में सबसे ज्यादा बार नॉक आउट  में पहुंचे

 भारत आईसीसी के वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा बार नाक आउट स्टेट में पहुंचा है वह 2011 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार टॉप टीम का हिस्सा रहा है 1983 वर्ल्ड कप के बाद की बात करें तो भारत ने 26 बार इन इवेंट नॉकआउट मैं जगह बनाई है। जबकि पाकिस्तान 18 बार ही ऐसा कर सका  हैं।

 भारत 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है ऐसे में उसे इस फासले को और बढ़ाने का मौका होगा। बता दें कि भारत ने 2 वनडे वर्ल्ड कप 1983 और 2011 जीते हैं जबकि पाकिस्तान 1992 एक ही बार चैंपियन बना दोनों ने वर्ल्ड कप में 11 फाइनल भी हारे हैं



4. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार 12 जीते

 भारत के नाम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार 12 जिले का रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है पाकिस्तान ने महज एक मुकाबला जीता हैं। वह भी पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में उसने भारत को 10 विकेट से हराया था इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को आज तक नहीं हरा पाया है । भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में 7 और टी-20 में लगातार 5 मुकाबले जीते थे।

5. ऑस्ट्रेलिया में बैक टू बैक सीरीज जीते( ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशिया टीम  बनी थी टीम इंडिया )

 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीती है । 2018-19  में जब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली सीरीज जीती थी तो भारत-ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशिया टीम बनी थी। उसके बाद उसने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2020-2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैं हराया था। 

Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, वर्ल्ड कप टीम में भी शमी के खेलें जाने की उम्मीद कम