भारत-पाकिस्तान के मैच में यह हो सकते हैं गेम चेंजर
सूर्या 176 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन, चाहर ने 62 मैच में 79 विकेट झटके
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दबाव के साथ-साथ हीरो बनाने का अवसर भी साथ लाता है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी आने वाले कई सालों तक याद किया जाता है। इस बार भी दोनों टीमों को मिलाकर कई ऐसे सितारे खेल रहे हैं जो अपने दम पर मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
हमने भारत और पाकिस्तान की ओर से कुल थे गेम चेंजर्स की पहचान की है जो रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, आप भी पढ़िए कौन है वे सितारे और क्यों उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्या उन खिलाड़ियों में से शुमार किए जाते हैं जिनको टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लंबी मुहिम चली है। आईपीएल के 123 मुकाबलों में 136 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाने के बाद सूर्य आखिरकार टीम इंडिया में चुन लिए गए हैं। एशिया कप में सूर्य चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
उन्होंने भारत के लिए दे व्हिस्की 20 मुकाबलों में 175.45 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं।
खेलने का दा जैसा कि उनको टीम इंडिया का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहां जा रहा है। गेंदबाज बचने के लिए पैर के आसपास गेंद डालता है तो भी सूर्या सीमा रेखा के बाहर भेजने से गुरेज नही करते। ऑफ साइड से लेकर लेक साइड तक शॉर्ट्स विरोधी बॉलर्स को भी बेबस कर देते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2021 में ओपनिंग जोड़ी के के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया कभी वापसी करती नहीं देखी थी। इस बार अगर वैसी परिस्थिति बनी तो फैंस बहुत जल्दी उम्मीदें नहीं छोड़ेंगे क्योंकि सबको यकीन है कि सूर्या संभाल लेगा।
2. यूज़वेंद्र चहल
यूज़वेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया, कहा गया है कि चयनकर्ता नए कॉन्बिनेशन के साथ साथ जाना चाहते हैं उस वक्त एक बड़ी फेमस लाइन सिलेक्टर्स के तरफ से कही गई थी कि हम हॉस्टल स्पिनर चाहते थे। मतलब ऐसा गेंदबाज जो इस पिन के रूप में भी अपनी तेज गेंदों में बल्ले को परेशान कर सके।
क्रिकेट फैंस भी इस फास्टेस्ट बॉलर के कॉन्सेप्ट को सुनकर अचंभे थे। खैर बात चहल को गहरी चुभ गई। T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच चहल खुद पर लगातार काम करते रहे। जलवा ऐसा कि आई पी एल 2022 में 17 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 27 विकेट चटका लिए। दुनिया भर के के दिग्गज गेंदबाजों को पहचानने के बाद चयनकर्ताओं के पास कोई ऑप्शन नहीं था आखिरकार चहल की टीम इंडिया में वापसी हुई और अब दुबई की बड़ी विकेट पर वहां भारत के लिए तुरुप इक्का साबित हो सकते हैं।
3. हार्दिक पांड्या
कहा जाता है कि हर मर्ज की एक ही दवा नहीं हो सकती लेकिन पीछे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 में जितने भी समस्या दिखि सबकी दवा फिलहाल एक ही साबित हो रही है उनका नाम है हार्दिक पांड्या वे भारतीय टीम में बॉलिंग डेप्ट की कमी को पूरा करते हैं साथ ही मिडिल ऑर्डर में गहराई लाते हैं अगर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है तो हार्दिक अपने दम पर जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं डेट ओवर में पावर हीटिंग भी कर सकते हैं ।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जिताने में हार्दिक की सबसे अहम भूमिका रही। उन्होंने पहले T20 मैच में 51 रन की पारी खेली और 4 विकेट भी लिए। पीठ की चोट ठीक नहीं हो रही थी वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे भारतीय टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप तक मौका दिया फिर ड्रॉप कर दिया। जिस मुंबई इंडियन को उन्होंने कई बार चैंपियन बनाया और उसने तो एक सीरीज भी इंतजार नहीं किया। पांड्या को रिटेन नहीं किया गया पांड्या इससे टूटे नहीं कड़ी मेहनत की।
हार्दिक ने फिटनेस को दुरुस्त किया और ग्राउंड पर वापसी कर ली वे जब से पीठ की चोट से ऊपर कर वापस लौटे हैं तब से एक के बाद एक लगातार कमाल किए जा रहे हैं पहले उन्होंने आई पी एल 2022 में बतौर कप्तान नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया और फिर उसके बाद टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दीए जय रहे हैं। इस एशिया कप में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
4. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान को सलमान बट के बाद लंबे अरसे सर आक्रामक बल्लेबाज नहीं मिला। खासकर कोई ऐसा खिलाड़ी जो बगैर दबाव लिए शुरुआती ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर दें। इस कमी को क्रिकेट कीपर बेटर मोहम्मद रिजवान ने पूरा किया T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के 152। के टारगेट को बाबर के साथ मिलकर रिजवान ने बोना साबित कर दिया और 10 विकेट में मैच जीत लिया।
बाबर की प्रतिभा को दुनिया जानती थी लेकिन उस दिन दूसरा चैंपियन भी सामने आया पाकिस्तान के लिए इस साल T20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर गोला रिजवान ने 27 मुकाबलों में 1349 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का रहा है इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
5. फखर जमान
अक्षर तीसरे नंबर पर टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज खेलता है भारत में यह स्थान विराट कोहली को दे रखा है तो पाकिस्तान के लिए फर्स्ट डाउन खेलने की जिम्मेदारी फखर ज़मान उठाते हे फखर ने अपने T20 करियर में 65 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 1253 रन बनाए हैं।
फखर जमान वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में 106 गेंद में 144 रन की धमाकेदार पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की इसलिए टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है पाकिस्तान खेमा आज भी उनसे एक और विनिंग नॉक की उम्मीद करेगा।
6. शादाब खान
शादाब एक रीस्ट स्पिनर है जो किसी भी पल अपनी गेंदबाजी से मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। वह पावर हीटर है जो लोवर डाउन द ऑर्डर लाकर बड़े शॉट खेल सकते हैं इतना ही नहीं शादाब एक बेहद शानदार फिल्डर भी है जो हवा में गोते खाते हुए कहीं से गेंद लपक सकते हैं
3 इन वन पैकेज के तौर पर शादाब से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी टॉप क्लास लिस्ट स्पिनर के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ वर्षों से में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं खासकर विराट कोहली के खिलाफ ऐसे गेंदबाज खासे असरदार रहे हैं । ऐसे में भारतीय टीम शादाब से सावधान रहना चाहेगी।
Comments
Post a Comment