क्या संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी कर रहा BCCI
T20 इंटरनेशनल में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को स्ट्राइक रेट बेहतर आईपीएल में पंत आगे
ऑस्ट्रेलिया के अगले महीने 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जबसे टीम सामने आई है क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट के बीच दो नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है यह नाम है दिल्ली के ऋषभ पद और केरल के संजू सैमसन।
दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और भारतीय क्रिकेट के पिक्चर स् स्टार से माने जाते हैं। सिलेक्टर्स ने पंत को 15 मेंबर की टीम में शामिल किया है वहीं सैमसन को जगह नहीं दी गई है इससे बाद आरोप लग रहे हैं कि बीसीसीआई संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी कर रहा है और पंत को लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद अहमद दे रहा है इस खबर के साथ जो पहला ग्राफिक लगा है उसमें इस साल की T20 इंटरनेशनल में 2 खिलाड़ी का रिकॉर्ड बताया गया है लेकिन इससे कहानी की आधी तस्वीर ही सामने आ जाती है इस
Comments
Post a Comment