कल लखनऊ में खेलेंगे हरभजन और इरफान

 श्रीसंत कैफ समेत कई प्लेयर्स पहुंचे हयात होटल पहला मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच

 इकाना स्टेडियम में 18 सितंबर से होने वाले लिजेडस लीग के मैच के लिए क्रिकेटरों का आना शुरू हो गया है। शनिवार को मणिपाल टाइगर शोर भीलवाड़ा किंग्स के बीच खिलाड़ी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस भी पहुंचे क्रिकेटर ने हाथ हिलाकर फैंस का वेलकम स्वीकार किया। यहां से खिलाड़ियों को होटल हयात लाया गया।



 दोनों टीमों के खिलाड़ी आज शाम इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। इकाना में 18,19, और 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा यह सभी मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

रविवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से मैच होगा दिलवाड़ा टीम के कप्तान इरफान पठान है। जबकि मणिपाल टाइगर के कप्तान हरभजन सिंह है। दोनों ही टीमों में कहीं दिक्कत खिलाड़ी है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद कैप टीनो बेस्ट सुदीप त्यागी श्रीसंत निक कॉन्पटन सुमित पटेल मैट प्रायर मुथैया मुरलीधरन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे।



 स्टेडियम में एक साथ 40000 दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पीछे करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में 1000 कार्ड और 5000 टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 वीआईपी लाउंज बनाए गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, वर्ल्ड कप टीम में भी शमी के खेलें जाने की उम्मीद कम