भारत अफगानिस्तान मैच के हमेशा याद रहने वाले चार मोमेंट्स
किंग कोहली ने आलोचकों का मुंह बंद किया, भूवी की स्विंग के आगे अफगानिस्तान बेबस
एशिया कप की शुरुआत में भारत को ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग पर बड़ी जीत के साथ इस बात को सही भी साबित किया। लेकिन यह टीम सुपर 4 के मुकाबलों में फॉर्म जारी नहीं रख पाई और पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद भारत फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
![]() |
| विराट और भुवनेश्वर ने अपना खोया फॉर्म वापस हासिल किया |
ऐसे में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को महत्वहिन मुकाबला खेलना था। माना जा रहा था यह मैच निरस्त होगा और इससे दर्शकों को कोई रोमांच नहीं मिलेगा लेकिन विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन और अफगानिस्तान टीम का खेल के तीनों डिपार्टमेंट में चयन सरेंडर कर देने से कुछ ऐसे लम्हें देखने को मिले जिन्हें भुला पाना आसान नहीं होगा। ऐसी ही चार यादगार मोमेंन्ट से एक बार फिर गुजरते हैं....
अफगानिस्तान की खराब फील्डिंग
![]() |
| अफगानिस्तान ने मैच में 3 कैच छोड़े, विराट कोहली को 34 रन पर दीया था जीवनदान। |
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मैच में बहुत साधारण फील्डिंग की तीन बार भारतीय बल्लेबाजों के के छोड़े गए। अफगानिस्तान फील्डरो ने दो बार पंथ का कैच छोड़ा और एक बार विराट को जीवनदान दिया।
पहला केच आठवें ओवर में छूटा अफगानिस्तान कप्तान मोहम्मद नबी गेंदबाजी कर रहे थे ओवर की तीसरी बॉल पर विराट ने डीप मिडविकेट पर एक हवाई शॉर्ट ही खेला वहां इब्राहिम जदरान फील्डिंग रहे थे। गेंद उनके दोनों हाथों के बीच से निकलकर बाउंड्री पार कर गई। जब यह केच छुटी तब कोहली 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद अफ़गानिस्तान प्लेयर ने दो बार पंथ का कैच छोड़ा पंथ का पहला के 17वें ओवर और दूसरा कैच में छोड़ा गया।
विराट अंदाज में खत्म हुआ शतक का इंतजार
![]() |
| विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली 1020 दिन बाद लगाया जाता है |
इस मैच में विराट कोहली बतौर ओपनर उतरे ओपनिंग के मौके को अच्छी तरह बनाते हुए विराट में 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा, यह उनके करियर का ओवर ऑल 71 वा और T20 इंटरनेशनल का पहला शतक है विराट ने शानदार छक्का जमाकर शतक पूरा किया इसके बाद उन्होंने गले में पहनी हुई अपनी एंगेजमेंट रिंग को चुम्मा और शतक को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामीका को डेडीकेट किया इस।पूरी पारी में विराट ने कुल 6 छक्के और 12 चौके लगाए।
शुरुआती 2 ओवर में 4 विकेट
विराट कोहली के शानदार शतक के बाद कमाल दिखाने की बारी भारतीय गेंदबाजों की थी भुनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी इसके बाद उन्होंने 3 विकेट झटके। भुवि ने मैच में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
भारत को मिला नया गेंदबाज
![]() |
| अपने 50 वें मैच में दिनेश कार्तिक ने की गेंदबाजी। एक ओवर में 18 रन दिए। |
यह मैच भारत के लिए आश्चर्य से भरा हुआ था ऐसा ही एक आश्चर्य भारत की गेंदबाजी के दौरान हुआ। मैच के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक गेंदबाजी करने आए। बतौर विकेटकीपर खेलने वाले कार्तिक को गेंदबाजी करते देख तमाम फेंस हैरान रह गए। कार्तिक ने इस ओवर में 18 रन दिए वह 15 साल के लंबे करियर में पहली बार गेंदबाजी करने आए थे





Comments
Post a Comment