Posts

Showing posts from August, 2022

भारत-पाकिस्तान के मैच में यह हो सकते हैं गेम चेंजर

Image
  सूर्या 176 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन, चाहर ने 62 मैच में 79 विकेट झटके  भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दबाव के साथ-साथ हीरो बनाने का अवसर भी साथ लाता है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी आने वाले कई सालों तक याद किया जाता है। इस बार भी दोनों टीमों को मिलाकर कई ऐसे सितारे खेल रहे हैं जो अपने दम पर मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।  हमने भारत और पाकिस्तान की ओर से कुल थे गेम चेंजर्स की पहचान की है जो रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, आप भी पढ़िए कौन है वे सितारे और क्यों उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। 1. सूर्यकुमार यादव सूर्या उन खिलाड़ियों में से शुमार किए जाते हैं जिनको टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लंबी मुहिम चली है। आईपीएल के 123  मुकाबलों में 136 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाने के बाद सूर्य आखिरकार टीम इंडिया में चुन लिए गए हैं। एशिया कप में सूर्य चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे।  उन्होंने भारत के लिए दे व्हिस्की 20 मुकाबलों में 175.45 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बना...

रोहित, भारत नई चीजों को आजमाने को तैयार है, भले ही वे गलतियां हों

Image
  रोहित :- भारत नई चीजों को आजमाने को तैयार है, भले ही वे गलतियां हों "पिछले आठ से दस महीनों में हमें पहले ही बहुत सारे उत्तर मिल चुके हैं, और यह [प्रयोग] जारी रहेगा," कप्तान कहते                                          https://youtu.be/Rc0z498wqmo                  भारत बनाम पाक पर विराट कोहली:          'बाहर का माहौल किसी भी अन्य खेल से बहुत अलग' भारत इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए संयोजनों का प्रयोग, मिश्रण और मिलान करना चाहता है और अपने निर्माण में सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेगा। वे खिलाड़ियों को खेल का एक उचित रन देने के लिए भी देखेंगे, भले ही वे पहले एकादश में निश्चित न हों। रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के एशिया कप के ओपनर से पहले रोहित शर्मा की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह सबसे बड़ा टेकअवे था। रोहित ने कहा, देखिए, हमने तय कर लिया है कि हम चीजों को आजमाएंगे। कुछ ची...

चेन्नई सुपर किंग्स ने वित्त वर्ष 22 के लिए 32.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

Image
 चेन्नई सुपर किंग्स ने वित्त वर्ष 22 के लिए 32.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया   चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड, जो चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम का मालिक है, पिछले वित्त वर्ष में 349.14 करोड़ रुपये के राजस्व पर 32.12 करोड़ रुपये के लाभ के साथ बंद हुआ। वित्त वर्ष 2011 के दौरान, कंपनी ने 253.69 करोड़ रुपये की कुल आय और 40.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कुल आय में वृद्धि हुई क्योंकि सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता जबकि अधिक खर्च के कारण शुद्ध लाभ में कमी आई। वित्त वर्ष 2011 के दौरान, कंपनी ने 253.69 करोड़ रुपये की कुल आय और 40.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आईपीएल सीजन XIV जो. में आयोजित किया गया था भारत कंपनी ने कहा कि कोविड के प्रसार के कारण 2021 में बीच में रद्द कर दिया गया था और टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप अधिक खर्च हुआ था। पिछले वित्तीय वर्ष में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक सुपरकिंग वें...

एशिया कप में कौन बनाएगा ज्यादा रन

Image
 इस साल बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप पर टूर्नामेंट में 76 की औसत से चलता है विराट का बल्ला  एशिया कप का महाकुंभ 27 अगस्त को शुरू होने जा रहा है 6 टीम इस टूर्नामेंट में चलेगी मगर दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर है इन दोनों टीमों के बीच या हाई वोल्टेज मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड T20 2021 में आमने-सामने थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर किसी भी विश्व कप में पहली बार भारत पर जीत हासिल की थी भारत उस हार का बदला लेने के लिए व्याकुल होगा तो वहीं पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाना चाहेगा।  इस मेगा टूर्नामेंट से पहले आइए आपको बताते हैं कौन से हो पांच खिलाड़ी है जो एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं..   1. विराट कोहली  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने एशिया के टी-20 फॉर्मेट में अब तक चार पारियों में 76.50  के शानदार औसत से 153 रन बनाए हैं।उसी का बेस्ट स्कोर 56 रन नाबाद रहा है। वहीं इनके वनडे फॉर्मेट में तो कोहली और कमाल का खेलते आए हैं 10 पारियों में विराट के बल्ले से 613 रन निकले हैं।...

भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 13 रन से दी मात

Image
भारत ने जिंबाब्वे को  तीसरे वनडे में 13 रन से मात दी, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की  भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 अपने नाम कर ली। आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में जिंबाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन ही बना पाई  जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने 95 गेंद में 115 रन की शानदार पारी खेली। एक समय  ऐसा लगा कि वह अपनी टीम को जीत दिला देंगे लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभम गिल ने शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी खत्म कर दी। आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए । दीपक चाहर अक्षय पटेल कुलदीप यादव के खाते में दो-दो विकेट आए।  टीम इंडिया के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गील के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन बनाए। वही इशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। ब्रेड एवंस शानदार गेंदबाजी की और जिंबाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 ...

विराट अनुष्का निकले स्कूटी राइट पर

Image
विराट और अनुष्का ने काले हेलमेट से मुंह छुपाए अनुष्का छाता लेकर बैठी थी फिर भी लोग पहचान गए  विराट और अनुष्का मुंबई की सड़कों पर स्कूटी राइट के लिए निकले इस राइट का वीडियो ऑफ सामने आया है विराट और अनुष्का दोनों ने हेलमेट पहना था अनुष्का हाथ में छतरी लिए हुए थी। फिर भी लोग दोनों को पहचान गए।  सोशल मीडिया में विराट और अनुष्का का यह वीडियो को वायरल हो रहा है। जिसमें लग्जरी कारों का शौक रखने वाले विराट कोहली किसी सामान्य व्यक्ति की तरह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर घूम रहे थे पुण्य ग्राम हालांकि इस वीडियो में दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है।   जून में मालदीप में छुट्टियां मना रहे थे विराट और अनुष्का  या कपल जून महीने में मालदीप में छुट्टियां मनाने गए थे पूर्णविराम दोनों ने बीच की फोटो शेयर भी की, तब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रही थी। विराट कोहली ने इसी साल जून में  यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी   एशिया कप से वापसी कर सकते हैं विराट कोहली  होली इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर है। वे वर्तमान में जिंबाब्वे दौरान पर गई टीम इंडिया का हिस्सा नही...

एशिया कप में पहले ही लगा पाकिस्तान को बड़ा झटका

Image
  शाहिद अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर वर्ल्ड कप में कोहली रोहित और राहुल को क्या था वोट  एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार लेफ्ट आर्म फास्ट बोल्डर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साइन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में बिक नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत से होने जा रहा है। इसके बाद 4 सितंबर को भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।   वापसी में लगेंगे 4 से 5 सप्ताह  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बयान जारी कर साइन के बाहर होने की खबर दी। कोर्ट ने कहा कि तेज गेंदबाज को वापसी करने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद पीसीबी के विशेषज्ञों से सलाह ली थी। इसके बाद यह तय हुआ कि वह लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे।  भारत के टॉप ऑर्डर को राहत  शाहीन के बाहर से हो मैं से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बड़ी राहत मिली है। T20 इंटरनेशनल में शाहीन करीब 70% 0 मैचों के पहले ओवर में विकेट चटका आते हैं। उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्...

प्ले ऑफ द मैच बने दीपक चाहर, टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की

Image
  शुभ्मन गिल और धवन की शानदार फिफ्टी, गेंदबाजी में कृष्णा, दीपक और अक्षय को 3-3 विकेट मिले  टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिंबाब्वे को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिंबाब्वे को 40.3 ओवर ने 189 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल ने 3-3 विकेट लिए।  इसके बाद ओपनर शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 के अर्धशतक ओं के दम पर 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा।   धवन ने 38 और गिरने तीसरी हाफ सेंचुरी जमाई   शिखर धवन ने वनडे करियर के 38 वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए वही शुभम गिल ने वनडे करियर की तीसरी 50 जमा है उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का  जमाया।  प्रसिद्ध,अक्षर  और दीपक के सामने जिंबाब्वे ढेर  भारत के लिए दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिल...

5 साल में होंगे 777 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच :-

Image
 30 साल बाद भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होंगे 5 टेस्ट, आईपीएल विंडो को भी मिला ग्रीन सिगनल  दुनियाभर में T20 लीग के बढ़ते दबदबे के बावजूद इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इन आईसीसी ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम एफटीपी जारी कर दिया है। इन 5 सालों में आईसीसी के 12 फूल मेंबर्स कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसमें 176 टेस्ट, 281 वनडे और 323 T20 इंटरनेशनल में शामिल है। 2019 2023 के पिछले एफटीपी के कुल 694 में शामिल थे। जारी इस बार 81 में ज्यादा होंगे। हर साल अप्रैल-मई में बीसीसीआई को आईपीएल का विंडो मिला है। इन दिनों इंटरनेशनल मैच ना के बराबर होंगे।   टीम इंडिया इस बीच 141 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें 42 वनडे 38 टेस्ट और 61 T-20 मुकाबले शामिल है ।   बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब 5 टेस्ट  नए एफटीपी की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भेजो में इजाफा हुआ हैं।अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार में होगा जब आप बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ सालों से...

भारत के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना पाकिस्तान के लिए मुश्किल

Image
  वर्ल्ड कप में लगातार 12 मैचों में दी मात,घरेलू मैदान में 112 टेस्ट जीते  27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में लगभग 1 साल बाद भारत पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से हराने के बाद टीम इंडिया पाक टीम से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ऐसे हैं आइए आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट ने भारत के उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जीने तोडना पाकिस्तान के वस में नहीं है 1. T20 में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक टोटल   टीम इंडिया के नाम T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है भारतीय टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 बार 200 या 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया है पाकिस्तान की टीम 10 मौके पर ही ऐसा कर पाई। 2. घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीते हैं   टीम इंडिया ने अपने घर में 112 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर महज 60 मुकाबले ही जीत सका है। दोनों के बीच में 52 जीत का फैसला है। ऐसे में भारत की बराबरी करना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है इतना ही नहीं भारतीय टीम 2012-13 से घ...

मैदान पर लौटे सिक्सर किंग

Image
  युवराज ने खूब लगाए चौके छक्के, वीडियो देखकर लारा धवन रह गए हक्के बक्के, बोले प्लान क्या हैं... .  टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में जो भी बड़े बड़े शॉट लगाते दिख रहे उनके रिवर्स स्पीप को देख देख कर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई। जब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े थे उनका यह रूप देख कर शिखर धवन और ब्रायान लारा भी चौक गए धवन ने कमैंट कर लिखा क्लास तो स्थाई होता हैं। वही लारा ने जानना चाहा कि आखिर प्लान क्या है किस लिए इतनी मेहनत हो रही है। मैदान पर लौटे सिक्सर किंग  वॉरियल इज बैक  वीडियो में युवी ने कहा वॉरियर की वापसी हो गई हैं, वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा जो होने जा रहा है उनके लिए बहुत उत्साहित हूं बता दें कि लेजेंट्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है इसमें दुनिया भर के सन्यास ले चुके टिकट हिस्सा लेते हैं।  इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली इंडिया महाराजास की कप्तानी करेंगे जबकि पूर्व इंग्लिश कप्तान ईयोन मोर्गन वर्ल्ड जायंट्स की...